In Hand News

Latest Hindi News

Vacancy in Jharkhand: युवाओं के लिए शानदार मौका

Vacancy in Jharkhand:-

झारखण्ड में भर्ती का अवसर खुलने वाला है संभवता नए वर्ष में युवाओं को झारखण्ड में नयी भर्तियाँ देखने को मिल सकती हैंI झारखण्ड में नयी सरकार का गठन हो चूका है और वर्तमान सरकार के द्वारा वर्ष 2025 को भर्तियों का वर्ष बताया गया हैI झारखण्ड और अन्य हिंदी भाषी राज्यों के युवाओं के लिए झारखण्ड में सुनहरा अवसर प्राप्त होने वाला हैI

झारखण्ड वनरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा:- 

झारखण्ड में अंतिम बार वनरक्षी भर्ती हेतु वर्ष 2014 में नोटिफिकेशन जारी किया गया थाI जिसमे परीक्षा पैटर्न और अन्य अहर्ताओं में काफी कुछ अंतर देखा गया थाI इस वक्त परीक्षा दो चरणों में लिया जाता था जिसमे प्रारंभिक और मुख्या परीक्षा आयोजित किया जाता था, जबकि इस बार परीक्षा का स्वरुप एक ही चरण में होने की संभावना हैI

10 वर्षों के बाद झारखण्ड में वन विभाग की भर्ती:- 

झारखण्ड में दस वर्षों के बाद झारखण्ड वन विभाग की भर्ती का रास्ता साफ़ हुआ हैI झारखण्ड सरकार द्वारा जारी गजट में यह स्पष्ट किया गया है की झारखण्ड में वनरक्षी के पद पर कुछ पदे खाली पड़ी हैंI ऐसी संभावना जतायी जा रही है की लगभग 1500 से 2000 पदों को उक्त भर्ती के माध्यम से भरा जायेगाI

झारखण्ड वनरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा की अहर्ताएं:- 

इस भर्ती में 10th पास होना आवश्यक है जिसमे आयु सीमा न्यून्तम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होना चाहिएI आप सभी बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैंI अधिक जानकारी के लिए इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैंI

  • Educational Qualification:- 10th pass
  • minimum age 18
  • maximum age 40

गजट देखने के लिए इस नील नंबर पर क्लिक करें:- 798_2_2024

अधिक जानकारी के लिए झारखण्ड सरकार के गजट और JSSC के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं और भविष्य में इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार के अपडेट अगर आती है तो हमारे द्वारा आपको सबसे पहले अवगत करा दिया जायेगाI

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *