In Hand News

Latest Hindi News

India के ऐसे फेमस यूट्यूबर जिसकी मौत का कारण जानकर रो दोगे

Famous youtubers death

यूट्यूब के इतिहास में फेमस यूट्यूबर जिनकी मौत ने उनके फैन्स को सदमे मे ला दिया हैI जहाँ यूट्यूब में सभी ऐसे यंगस्टर जो अपने आप को सफल देखना चाहते हैंI वहीँ यूट्यूब के इतिहास में ऐसे भी यूट्यूबर हुए हैं जिनकी आकस्मिक मौत ने सभी को चकित कर दिया हैI

आज हमलोग जानेंगे ऐसे तीन फेमस यूट्यूबर के बारें में जिन्होंने अपने स्किल से दर्शकों के बीच अपनी एक पहचान बनाई है जिसमे क्रमश:-

  1. सिद्धू मुसेवाला
  2. दानिश जेहन
  3. स्काईलार्ड

दोस्तों इस कड़ी में पहले नंबर पर सभी के दिलों में राज करने वाले द ग्रेट सिद्धू मुसेवाला का नंबर आता है I 

सिद्धू मुसेवाला:- 

सिद्धू मुसेवाला एक सिंगर थे जिसने बेहद कम उम्र में काफी ऊँचा मुकाम हासिल कर लिया था जहाँ पहुँचने के लिए लोगों के उम्र बीत जाते हैं, लेकिन उन्हें वह मुकाम नहीं मिलता हैI सिद्धू मुसेवाला पंजाब के मुसेवाला गाँव के रहने वाले थेI सिद्धू मुसेवाला पंजाबी सिंगर होने के अलावा एक बिजनसमेन भी थेI

SIDHU MUSEWALA

SIDHU MUSEWALA

29 मई 2022 को सिद्धू मुसेवाला चाट और फ़ास्ट फ़ूड खाने के लिए अपने थार से निकले थेI उन्होंने अपने मित्र सुखपाल सिंह और साथ जा रहे दोस्तो से कुछ देर में लौट आने की बात कहकर अपने बंगले से निकले, जोकि उनकी अंतिम सवारी थीI

SIDHU MUSEWALA

SIDHU MUSEWALA

सिद्धू ने कहा था गनमैन की जरूरत नहीं पड़ेगी 

गैराज से निकलते वक्त सिद्धू ने अपनी पिस्टल दिखाते हुए सुखपाल सिंह से कहा की मैं गोलगप्पे खाने जा रहा हूँ गनमैन की जरूरत नहीं हैI उसने अपनी पिस्टल निकालकर दिखाते हुए कहा, जैसे हीं सिद्धू मुसेवाला अपनी गाड़ी से मेन रोड चौराहे के पास पहुंचे उनपर फायरिंग हो गयी और नजदीकी अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गयाI इस घटना ने सिद्धू मुसेवाला के फैन्स को सदमे में डाल दिया थाI

इस कड़ी में दुसरे नंबर पर दानिश जेहन का नाम आता हैI  

दानिश जेहन:-

दानिश जेहन जो की एक फेमस सोशल मिडिया इन्फ़्लुएन्सर थेI दानिश यूट्यूब के माध्यम से बहुत ही कम समय में नाम और सोहरत कमा चुके थे. उनके यूट्यूब में लाखों फॉलोवर थे दानिश का जन्म 16 मार्च 1996 को कोल्हापुर महाराराष्ट्र के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. दानिश की पॉपुलैरिटी किसी फिल्म स्टार की तरह थी. दानिश ने बहुत हीं कम समय में काफी सोहरत बटोर लिया था.

DANISH JEHAN

DANISH JEHAN

दानिश MTV के रियलिटी शो में भी भाग ले चुके हैं:-

दानिश MTV के रियलिटी शो ACE OF SPACE  में भी भाग ले चुके थे.बतौर प्रतियोगी इस शो में उन्हें दर्शकों का बहुत ज्यादा समर्थन मिला था. इसी शो में दानिश को बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने परपोज भी किया था.

DANISH JEHAN

DANISH JEHAN

दानिश 20 दिसम्बर को अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी मुंबई के वाशी इलाके में उनकी कार का दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गया, जहाँ दानिश की दर्दनाक मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर पर यकीन करना मुश्किल था. उनकी मौत की खबर ने सोशाल मिडिया पर शोक की लहर ला दी दानिश की अंतिम यात्रा में हजारों का हुजूम उमड़ पड़ा, हर तरफ लोग बस दानिश की चर्चा और उनकी यादों को साझा कर रहे थे.

इस कड़ी में अंतिम स्थान पर स्काईलार्ड  को रखा गया हैI 

स्काईलार्ड (अभियुदय मिश्रा):- 

स्काईलार्ड के नाम से फेमस अभियुदय मिश्रा एक सोशल मिडिया स्टार, गेमर और फेमस यूट्यूबर हैं, जो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. स्काईलार्ड गेमिंग स्टार थे, जो  यूट्यूब पर फ्री फायर, पब्जी और अन्य गेम के विडियोज डाला करते थे. जिससे सोशल मिडिया पर इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग थी. इनके यूट्यूब पर 1.65 मिलियन फॉलोवर्स थें, तो वहीँ इन्स्टाग्राम पर 4 लाख से अधिक फॉलोवर्स थें. उनके पोस्ट किये गए विडियो और पोस्ट को उनके प्रशंसक जमकर पसंद करते थे. इस प्रकार अभियुदय मिश्रा एक सोशल मिडिया स्टार बनकर उभर रहे थे.

SKYLORD

SKYLORD

मध्य प्रदेश टूरिज्म को प्रमोट भी करते थे अभ्युदय 

स्काईलार्ड अपने कुछ साथियों के साथ MP टूरिज्म को प्रमोट भी किया करते थे. इसी सिलसिले में अभियुदय मिश्रा राइड पर निकले थे. जिसकी शुरुआत 21 सितम्बर को खजुराहों से हुई थी, जिसके बाद अभ्युदय का एक रोड एक्सीडेंट हो जाता है. इन्स्टाग्राम में एक्सीडेंट से चार दिन पूर्व हीं अभ्युदय MP की टूरिस्म को प्रमोट करते हुए एक तस्वीर साझा करते हैं.

SKYLORD

SKYLORD

एक्सीडेंट में अभुयुदय का निधन हो जाता है जिसकी खबर सोशल मिडिया पर आग की तरह फैलती है और सोशल मिडिया पर उनके फैन्स और चने वालों के बिच शोक की लहर फ़ैल जाती है. स्काईलार्ड के निधन से उनके फैन्स काफी दुखी होते हैं और उन्हें कई प्रकार से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *