HMPV virus जिसकी उत्पति चीन में हुई है, जो एक प्रकार का संक्रमक वायरस हैI वर्तमान में सोशल मिडिया में यह ख़बर को कोरोना की तरह एक और महामारी के रूप में प्रदर्शित करने का काम किया जा रहा हैI पूरी दुनिया अभी कोरोना महामारी से उबर हीं रही है कि HMPV virus ने एक बार फिर पूरी दुनिया को हाई अलर्ट में डाल दिया हैI खास कर चीन के पड़ोसी देश भारत, मलेशिया, हांगकांग, ताइवान, जापान एवं कोरियाई देशों ने विशेष सुरक्षा उपाय करने शुरू कर दिए हैं I
HMPV का पूरा नाम :- ह्यूमन मेटान्युमोवायरस
ह्यूमन मेटान्युमोवायरस (एचएमपीवी) से चीन में बुरे हालात हैंI अस्पतालों में मारामारी चल रही है और चाइना के अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सीय व्यवस्था की पोल खुलती नज़र आ रही है कुछ न्यूज़ चैनलों में चायनिज अस्पतालों में वायरस से संक्रमित मरीजों की लम्बी कतार साफ तौर पर देखी जा सकती हैI
video source:- career247
भारत में ह्यूमन मेटान्युमोवायरस (एचएमपीवी) का पहला केस:-
एचएमपीवी वायरस का पहला मामला बेंगलूर में एक आठ माह के बच्चे पर पाया गया हैI इसी प्रकार कर्नाटक में कुल 2 मामले जो बेंगलूर में हीं पायें गए हैंI इसी प्रकार से गुजरात में भी 3 माह के बच्चे में यह मामला देखा गया हैI यह वायरस इन बच्चों में बिना किसी ट्रेवलिंग हिस्ट्री के पायी गयी हैI मतलब दोनों पेशेंट में किसी ने भी विदेश की यात्रा अपने माता पिता के साथ नहीं की हैI फिलहाल भारत सरकार का सवास्थ्य मंत्रालय इन मामलों पर गंभीरता से नजर बनाये हुए हैI मामले की जाँच के बाद हीं और भी जानकारियां प्राप्त होंगीI
कोरोना और एचएमपीवी वायरस में अंतर:-
COVID-19 अपने आप में एक नए प्रकार का वायरस था इसके वेरिएंट लगातार फ़ैल रहे थें यह बिलकुल हीं अलग प्रकार का वायरस थाI जिसका टिका भारत और अन्य यूरोपियन कंपनियों द्वारा तैयार कर लिया गया हैI जबकि HMPV वायरस की खोज वर्ष 2001 में ही हो चुकी थी, किन्तु इस वायरस का कोई दवा या वैक्सीन अभी तक नहीं हैI
अभी के लिए लोग इस बात को लेकर चर्चाएँ कर रहे हैं कि भारत और USA में लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैंI ICMR के पूर्व प्रमुख डॉ गंगाखेड़कर के द्वारा भारत और USA के लोगों में इसके लिए एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी है, लेकिन हमे सतर्क रहना होगा क्योकिं अगर चाइना के अस्पतालों के अंदर से आने वाली विडियो अगर सही है और चाइना इससे सम्बंधित जानकारियां दुनिया से छिपाता है तो मामला बिगड़ सकता है जिस प्रकार पिछले बार चाइना ने COVID-19 वायरस को लेकर ख़बरें छिपाई थींI
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकर ने अपडेट जारी किया है:-
Press Release_Press Information Bureau
- image source:- PIB official x handle
इस वायरस के केस में स्वस्थ्य मंत्रालय ने अपडेट जारी किया है जिसमे ह्यूमन मेटान्युमोवायरस (HMPV) वायरस का पहला केस बेंगलूर में पाए जाने की पुष्टि की है जिसपर क्लोज निगरानी ICMR द्वारा किया जा रहा हैI इस वायरस को लेकर WHO समय समय पर दुनिया को अतिरिक्त गाइडलाइन प्रदान कर रहा हैI
ह्यूमन मेटान्युमोवायरस (एचएमपीवी) के लक्षण:-
श्वशन से सम्बंधित(अस्थमा), सामान्य सर्दी-जुकाम, सामान्य फ्लु, इत्यादि इसके लक्षण हो सकते हैं जो सामान्यतः कम उम्र के बच्चों एवं बुजुर्गों या फिर कमजोर इम्युनिटी वालों को अपने चपेट में ले सकता हैI
Video source:- zee news
Leave a Reply