आईआईटीयन बाबा उर्फ़ अभय सिंह को उनके बयानों के वजह से खामियाजा भुगतना पड़ा है. आपको बताते चले की इन दिनों महाकुम्भ का पावन महिना चल रहा है और इसमें कई तरह के साधू-संत और सनातनी प्रथा का जमावड़ा प्रयागराज के पावन धरा पर हो रहा है. इसी कड़ी में एक बाबा काफी फेमस हो रहे हैं जिनको लोग आईआईटीयन बाबा के नाम से जानते हैं.
कौन हैं आईआईटीयन बाबा:-
आईआईटीयन बाबा उर्फ़ अभय सिंह का जन्म हरियाणा राज्य में हुआ है और उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस से इंजीनियरिंग की है. इसके साथ ही उन्होंने एक वर्ष तक एक कोचिंग संसथान में फिजिक्स की क्लास भी ली है.
अपने बयानों के वजह से बुरे फंसे बाबा :-
आईआईटीयन बाबा फेमस तो हो चुके हैं, लेकिन उनके प्रचलित होने और मिडिया को उनके द्वारा दिए गए इंटरव्यू ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उनके ऊपर जुना अखाड़े ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें अखाड़े से निकाल दिया है.
जुना अखाड़े के संत का अपमान का आरोप:-
आईआईटीयन बाबा पर जुना अखाड़े के संत सोमेश्वर पूरी का अपमान का आरोप है. इसके अलावा जुना अखाड़े के मुख्य संरक्षक हरि गिरी ने आईआईटीयन बाबा के बयान को अखाड़े को परंपरा के विरुद्ध बताया है.आईआईटीयन बाबा को जुना अखाड़े के सभी शिविर से बाहर कर दिया गया है. अब बाबा अखाड़े के किसी भी शिविर में रह नहीं पायेंगे. मुख्य संरक्षक हरि गिरी ने बताया है कि,आईआईटीयन बाबा ने सनातन धर्म के नाम पर अनाप- शनाप और अपने माता-पिता के बारे में भी नकारात्मक बाते कर रहें हैं जो अनुचित है.
चारो धाम की यात्रा भी कर चुके हैं आईआईटीयन बाबा:-
आईआईटीयन बाबा का फोटोग्राफी की और रुझान था लेकिन अपने सपने को पूरा नहीं कर पाने और मनचाहे जॉब न मिलने के बाद आईआईटीयन बाबा उर्फ़ अभय सिंह जी का रुझान अध्यात्म की ओर हुआ. इस दौरान अभय जी के परिवार और समाज के लोगों ने उन्हें पागल तक कहना शुरू कर दिया था. उन्होंने चारों धाम की यात्रा भी शुरू की इस दौरान वे ऋषिकेश और बनारस में भी रह चुकें हैं. इस दौरान बाबा ने मनाली से 2 हजार किलोमीटर की पदयात्रा भी की थी.
Leave a Reply