In Hand News

Latest Hindi News

गंगा नदी में गिरे अक्षय कुमार जवानों ने तत्परता दिखाते हुए बाहर निकाला

नदी में गिरे अक्षय कुमार

पटना के गाँधी सेतु से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक बहादुरी से भरा काम किया है दरअसल 11 जनवरी को जहानाबाद के पारस बिगहा निवासी 26 वर्षीय अक्षय कुमार पटना से हाजीपुर को कनेक्ट करने वाली पूल गाँधी सेतु से अपनी बाइक के साथ पार कर रहे थे. तभी अचानक से उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और वह सीधे गंगा नदी में जा गिरी.

https://x.com/ssbpatna/status/1878121709900820795

SSB के जवानों ने छलांग लगाकर बचाई जान :- 

गंगा में गिरे akshay kumar

इमेज क्रेडिट:- @SSBFTRPATNA

SSB मुख्यालय पटना के भद्रघाट गंगा नदी पर तैनात राहत एवं बचाव दल के जवानों नें तत्परता और सूझ बुझ का परिचय देते हुए तत्काल गंगा में छलांग लगा दी, जवानों ने बिना कोई देरी किये इस साहसिक बचाव कार्य को अंजाम दिया और युवक की जान बचाई और अक्षय को सुरक्षित बाहर निकाला.

इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती भी कराया :-

SSB के जवानों ने रेस्क्यू के तुरंत बाद युवक अक्षय कुमार को नजदीकी अस्पताल में पहुचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH), पटना भेज दिया गया. इलाज के बाद अक्षय कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है.

गंगा में गिरे Akshaya Kumar

इमेज क्रेडिट:- @SSBFTRPATNA

SSB फ्रंटियर मुख्यालय के महानिरिक्षक ने की तारीफ:- 

SSB फ्रंटियर मुख्यालय पटना के महानिरिक्षक नैयर हसनैन खान ने तत्परता और सूझ-बुझ दिखाते हुए साहसिक करवाई हेतु राहत एवं बचाव दल के जवानों की प्रशंसा की है. उन्होंने SSB को नागरिकों और देश सेवा के लिए आपात स्थिति में भी तत्परता के लिए समर्पित बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *