नए वर्ष में बहनों को मिली दुगुनी ख़ुशी
हेमंत है तो हिम्मत है के जज्बे ने आज सरकार के अपने वादे को निभाते हुए हेमंत सरकार द्वारा झारखण्ड की बहनों को नए साल में दुगुनी ख़ुशी मानाने का अवसर प्रदान किया है जिससे झारखण्ड के लगभग 56 लाख बहनों को नव वर्ष का तोहफा मिल गया हैI
2025 जनवरी के पहले सप्ताह में झारखण्ड की बहन-बेटियों को सौगात: झारखण्ड में नयी सरकार का सपथ ग्रहण संपन्न हो चूका है और कैबिनेट का बंटवारा भी सभी मंत्रियों को किया जा चूका हैI विभाग के सभी मंत्रिगण अपना कार्यभार संभाल चुकें हैंI
वर्तमान सरकार द्वारा झारखण्ड के सभी बहनों (18 से 50 वर्ष) के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत दिसम्बर माह 2024 से 2500 रुपये देने का वादा किया था जिसके तहत दिसम्बर माह में सभी बहनों के खाते में उक्त राशी का हस्तानान्तरण किया जा चूका हैI
बता दें की दिसम्बर माह में राशी का हस्तानान्तरण एक बड़े आयोजन के साथ किया जाना था, लेकिन कार्यक्रम को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया एवं सम्बंधित राशी का हस्तानान्तरण बाधित हो गयाI जिसके उपरांत मुख्यमंत्री ने तत्काल राशी रिलीज करने का आदेश सम्बंधित अधिकारीयों को दियाI
कुछ ही लाभुकों के खाते में हुआ राशी का हस्तानान्तरण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के उपरांत दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में कुछ हीं बहनों के खाते में राशी का हस्तानान्तरण किया गया थाI अनेक लाभुकों को दिसंबर माह का सम्मान राशी प्राप्त नहीं हुआ था, बताते चले कि जिनकों भी उक्त राशी का भुगतान नहीं हो पाया था उनके बिच व्याकुलता और बैचनी परस्पर बढ़ रही थीI
बचे लाभुकों को मिलेगा 2 माह का समान राशी 5000 रुपये
लगभग 56 लाख बहनों को दिसंबर माह का सम्मान राशी नहीं मिल पाया था उन्हें आज दिनांक 06.01.2025 को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन द्वारा रांची के खोजा टोली नामकोम मैदान में एक राज्य स्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम सभा का आयोजन कर एकमुश्त सम्मान राशी 5000 रुपये (दिसम्बर एवं जनवरी माह) का भुगतान कर दिया जायेगाI
उपायुक्त ने दिए शख्त निर्देश
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्तरी ने अर्मीन ग्राउंड खोजा टोली में सभी पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था और सुलभ आवागमन एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं साथ हीं नगर निगम की टीम को भी कार्यक्रम स्थल को विशेष रूप से साफ़ सफाई रखने के निर्देश दिए हैंI
Leave a Reply