In Hand News

Latest Hindi News

टेम्बा बावुमा:- दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने रचा इतिहास

WTC final team

क्रिकेट के सबसे लम्बे प्रारूप यानी की टेस्ट क्रिकेट में एक सख्स इन दिनों वर्ल्ड क्रिकेट में सबकी नज़रों में हैI “टेम्बा बावुमा” जो दक्षिण अफ़्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान, साथ ही एक जबरजस्त बल्लेबाज भी हैंI

छोटा कद बड़ी उपलब्धि:-

क्रिकेट:- जहाँ इसके कई फॉर्मेट होते हैंI वहीँ इसका सबसे कठिन फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट है, जो लम्बे और थका देने वाले खेल के रूप में सबसे प्रमुख हैI यह लगातार 5 दिनों तक खेला जाता है जहाँ बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर कप्तानी तक काफी मुश्किल माना जाता हैI इस मुस्किल को आसान कर दिखाया है दक्षिण अफ्रीका टीम के टेस्ट कप्तान “टेम्बा बावुमा” ने जो एक छोटे मध्यम कद के बल्लेबाज हैं I उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी और सधी हुई बल्लेबाजी से अपनी टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचाकर इतिहास रच दिया है उन्होंने इस सत्र में जितनी अच्छी बल्लेबाजी की है उतनी हीं शानदार कप्तानी की हैंI उनकी कप्तानी ईतनी शानदार रही है की आप दुनिया के महान कप्तानो को भुल जायेंगेI वह एक अपराजेय कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में दक्षिण अफ़्रीकी टीम 9 के 9 मैचों में अजेय रही हैI उनकी टीम नें अब तक हार का स्वाद नहीं चखा हैI

कप्तान के तौर पर शानदार औसत से रन बना रहें हैं बावुमा:-   

टेम्बा बावुमा छोटे कद के खिलाडी हैं, किन्तु वे कप्तानी के अलावा अपने बल्ले से खूब रन भी बरसा रहे हैं टेम्बा बावुमा कप्तान के तौर पर खेले गए अपने नौ मैच में 57.78 की औसत से 809 रन बना चुके हैंI इनमे से तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैI उनका सर्वोच्च स्कोर 172 रन रहा है जो वेस्टइन्डीज के खिलाफ खेली गयी पारी थीI

बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 9 टेस्ट मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और एक मैच ड्रा रहा है जिसमें क्रमश: :-

  1. 28 फ़रवरी 2023 वेस्टइंडीज के विरुद्ध 87 रन से जीत (सेंचुरियन)
  2. 8 मार्च 2023 वेस्टइंडीज के विरुद्ध 284 रन से जीत (जोहान्सबर्ग)
  3. 26 दिसंबर 2023 भारत के विरुद्ध पारी व 32 रन से जीत (सेंचुरियन)
  4. 7 अगस्त 2024 वेस्टइंडीज मैच ड्रा (पोर्ट ऑफ़ स्पेन)
  5. 15 अगस्त 2024 वेस्टइंडीज के विरुद्ध 40 रन से जीत (प्रोविडेंस)
  6. 27 नवम्बर 2024 श्रीलंका के विरुद्ध 233 रन से जीत (डरबन)
  7. 5 दिसंबर 2024 श्रीलंका के विरुद्ध 109 रन से जीत (मकबेर्हा)
  8. 26 दिसंबर 2024 पाकिस्तान के विरुद्ध दो विकेट से जीत (सेंचुरियन)
  9. 3 जनवरी 2025 पकिस्तान के विरूद्ध 10 विकेट से जीत (केपटाउन)

विश्व में लगातार मैच जितने वाले अन्य कप्तानों की सूची:-

  1. पर्सी चैपमैन- 9 मैच
  2. वारविक आर्मस्ट्रांग- 8 मैच
  3. लिंडसे हैसेट- 8 मैच
  4. टेम्बा बावुमा- 8 मैच

आपको बताते चलें की टेम्बा बावुमा विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ एक जीत दूर हैं:- 

टेम्बा बावुमा विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैंI एक और जीत उन्हें विश्व रिकॉर्ड के बराबर कर देगी, लेकिन जीत की राह इतनी भी आसान नहीं होने वाली हैI बावुमा को जून 2025 में होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में अपनी टीम को जीत दिलानी होगीI वर्त्तमान में इंग्लैंड के पर्सी चैपमैन कप्तान रहते हुए अपनी टीम को लगातार 9 मैच में जीत दिलाकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैंI

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *