सागर कुमार निशांत:-
छतीसगढ़ के सागर कुमार निशांत 24 जुलाई को अचानक से रातों रात वायरल हो चुकें हैंI सागर कुमार कॉलेज के प्रोग्राम और निजी प्रोग्राम में डीजे बजाने का काम करते हैं, इनका रिमिक्स डीजे लोगों में उत्साह लाने का काम करता है जिससे लोग अपने आप झुमने लगते हैंI जुलाई से पहले तक इनका जीवन साधारण तरीके से चल रहा थाI सागर अपना काम साधारण दिनों की तरह करते आ रहे थे फिर एक दिन अचानक इनकी किस्मत बदलीI
सागर कुमार 24 जुलाई को नगरपालिका पार्क गंज रोड में जगन्नाथ स्वामी के शोभा यात्रा में DJ JSR ग्रुप के साथ परफामेंस कर रहे थें जिसमे नाचने के क्रम में लोग सुस्त हो जा रहे थेI तभी सागर कुमार ने अपने अनुभव से dj में रिमिक्स कर मेजेंटा रिडिम के गाने को रिमिक्स किया और लोगों में उर्जा का प्रवाह करते हुए लोगों को झुमने पर मजबूर कर दियाI
djsnake के मेजेंटा रिडिम गाने को रिमिक्स कर बनाया दमदार
परफामेंस के दौरान सागर के द्वारा रिमिक्स किये गए मेजेंटा रिडिम गाने को जैसे ही अपने डीजे में बजाया, लोग झुमने लगेI सागर ने अपने हुनर का इस्तेमाल कर उक्त गाने का VPM बढ़ाते हुए गाने में जान डाल दीI जिससे भीड़ थिरक उठी, जिसे सागर के एक मित्र विजय कुमार ने गाने और भीड़ का एक विडियो बना कर सोशाल मीडिया @djskn में शेयर कियाI
कौन हैं डीजे स्नेक (djsnake) ?
डीजे स्नेक (djsnake) जिनका असली नाम विलियम सामी एटीयन ग्रिगासिन है जो पेरिस, फ़्रांस के एक प्रसिद्ध डीजे और प्रोडूसर हैंI इन्होने वर्ष 2013 में अपने गाने “बर्ड मशीन” और “टर्न डाउन फॉर व्हाट” के साथ विश्व के संगीत मंच पर धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करायी थीI इनके संगीत में इडीएम, ट्रैप, मुम्बाहटन और डबस्टेप के तत्वों का मिश्रण होता है, जो एक अनूठी और उर्जावान ध्वनि बनाता हैI इनके इस विलक्षण हुनर ने दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित किया हैI
डीजे स्नेक की अभिनव प्रदर्शन शैली और आकर्षक लाइव प्रदर्शनों ने आज इलेक्ट्रिक संगीत में सबसे प्रभावशाली हस्तियों के रूप में अपने आप को स्थापित किया हैI
डीजे स्नेक ने सागर के विडियो पर किया कमेंट:-
सागर के द्वारा रिमिक्स किये गए मेजेंटा रिडिम गाने को देखकर डीजे स्नेक (विलियम सामी) इतने प्रभावित हुए की उन्होंने सागर के विडियो पर कमेंट किया, जिससे सागर कुमार रातों रात वायरल हो गए I सागर कुमार इससे पहले भी कुछ गानों को लेकर वायरल हो चुके हैं लेकिन इस बार उनके साथ कुछ खास हुआ हैI डीजे स्नेक के एक कमेंट ने सागर को इतना फेमस कर दिया है की उन्हें हिमाचल, UP और MP से भी डीजे के आर्डर आ रहे हैंI
सागर कुमार ने एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया है की डीजे स्नेक के अलावा उनके पसंदीदा कलाकारों में DJ JAMMER, DJ NUCLEYA भी शामिल हैं और DJ SNAKE के कमेंट के बाद वे काफी खुश हैं और अपने काम से काफी गौरवानित महसूस कर रहें हैंI
छतीसगढ़ी मेजेंटा रिडिम सॉंग छतीसगढ़
Leave a Reply